देश दुनिया

राणा दम्पति ने पढा अन्याय का पहाडा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला से की मुलाकात

नई दिल्ली/ दि.10- अपने पर हुए अन्याय का पहाडा पढने के लिए और न्याय पाने की उम्मीद लेकर अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला से मुलाकात की. इस समय मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की और निचले दर्ज का रवैया उनके साथ अपनाया ऐसा भी लोकसभा अध्यक्ष को उन्होंने ने बताया.
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला से चर्चा करते हुए गिरफ्तारी से लेकर लॉकअप तक और वहां से जेल जाने, इसके बाद जेल से छुटकर आने की सारी जानकारी ओम बिर्ला को दी, ऐसा मुलाकात बाद सांसद नवनीत राणा ने मीडिया से की चर्चा में बताया. राणा दम्पति सोमवार को नई दिल्ली में पहुंचे. शाम के समय उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला को मिलकर सबकुछ बताया.

23 मई को दर्ज होंगे बयान
आगामी 23 मई को लिखित और मौखिक बयान दर्ज किये जाएंगे. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग मैंने की है. पुलिस ने मुझपर किस तरह अन्याय किया, इसकी जानकारी मेेैं अपने बयान में दूंगी, ऐसा भी नवनीत राणा ने बताया.

Related Articles

Back to top button