राणा दम्पत्ति ने की गृहमंत्री अमित शाह से भेट
महाराष्ट्र के बाढग्रस्तों हेतु तुरंत सहायता दिये जाने की मांग की
नई दिल्ली/दि.9 – अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने राजधानी नई दिल्ली में केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए उन्हें महाराष्ट्र में आयी बाढ की वजह से हुए नुकसान की जानकारी दी. साथ ही बाढ प्रभावितों को तुरंत समूचित सहायता दिये जाने की मांग की. इसके अलावा राणा दम्पत्ति द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री से महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात को लेकर भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस समय हुई बातचीत में सांसद नवनीत राणा ने संकटकाल के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा तुरंत ही केंद्र सरकार की ओर से एनडीआरएफ का पथक भेजे जाने और राज्य को 700 करोड रूपये की सहायता उपलब्ध करवाये जाने के लिए आभार ज्ञापित किया. साथ ही कहा कि, यदि एनडीआरएफ की टीम समय पर न पहुंची होती, तो कई लोगों की जान जा सकती थी. इस समय राणा दम्पत्ति ने गृहमंत्री अमित शाह को सहकार विभाग का जिम्मा मिलने पर हर्ष जताते हुए कहा कि, सहकार के नाम पर अपनी दुकानदारी चलानेवाले मौकापरस्त सहकार सम्राटों को सबक सिखाते हुए किसानों को सहकार क्षेत्र का अधिक से लाभ मिले, इस हेतु सहकार विभाग द्वारा सहज सुलभ व सरल नीतियां निर्माण किये जाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए महाराष्ट्र की जनता को न्याय दिये जाने की मांग भी की. इस समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राणा दम्पत्ति की बातों को बेहद ध्यानपूर्वक सुना और सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया.