देश दुनिया

रविशंकर प्रसाद-प्रकाश जावडेकर को चुनावी राज्यों में मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी राष्ट्रीय सचिवों के साथ जेपी नड्डा की बैठक

नई दिल्ली/दि. 11 – भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय सचिवों से मुलाकात की. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर को जल्द ही बीजेपी में वरिष्ठ संगठनात्मक पद मिल सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि बीजेपी जल्द ही दोनों नेताओं के लिए नए पदों की घोषणा कर सकती है.
सूत्रों ने एएनआई को बताया कि इन नेताओं को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव या उपाध्यक्ष का पद मिल सकता है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्हें प्रमुख जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इसकी घोषणा जेपी नड्डा जल्द ही करेंगे. नड्डा ने रविवार को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बातचीत होने की उम्मीद जताई जा रही है. बैठक खत्म होने के बाद अभी पार्टी राष्ट्रीय सचिव प्रधानमंत्री मोदी से मिलने नड्डा और बीएल संतोष के नेतृत्व में पीएम आवास पहुंचे हैं.
बैठक से पहले जेपी नड्डा ने गोवा का अपना दो दिवसीय दौरा रद्द कर दिया था क्योंकि उनके दिल्ली में अन्य कार्यक्रम था. पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे ने रविवार को यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि नड्डा का सोमवार और मंगलवार को गोवा की यात्रा करने और अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की विभिन्न इकाइयों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम था.

  • रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर ने दिया था मंत्री पद से इस्तीफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल और विस्तार किया गया, जिसमें 43 नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह कोरोना प्रोटोकॉल के बीच राष्ट्रपति भवन में हुआ. इस दौरान रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर उन 12 केंद्रीय मंत्रियों में शामिल थे, जिन्होंने 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले मंत्रिपरिषद के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

Related Articles

Back to top button