आरबीआई ने निजी क्षेत्र की बडी बैंकों को दिया जोरदार झटका
कोटक महिंद्रा व इंडसइंड बैंक पर करोडों रुपयों का जुर्माना ठोका
नई दिल्ली/ दि.14- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निजी क्षेत्र की दो बडी बैंक पर कार्रवाई करते हुए करोडों रुपयों का जुर्माना ठोका है. बैंकिंग नियमों की ओर ध्यान नहीं देने कारण यह कार्रवाई की गई. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड पर 1.05 करोड रुपए व इंडसइंड बैंक पर 1 करोड रुपए का जुर्माना ठोका गया.
आरबीआई की ओर से निश्चित किये गए नियमों का पालन करने में देरी लगाने के कारण यह कार्रवाई की गई है. आरबीआई ने 29 जून 2022 को दिये आदेश के अनुसार इन दोनों बैंकों पर कार्रवाई की गई. बैंकिंग नियामों का उल्लंघन और ग्राहकों की जानकारी की सुरक्षा के लिए निर्देशित किये गए नियमों का पालन न करने के कारण कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड रुपयों का जुर्माना ठोका गया. आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के खिलाफ बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 26 ए, सहधारा (2) के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की गई है. जुर्माना व डिपॉजिटर एज्युकेशन एण्ड अवेअरनेस फंड स्क्रीम के नियमों का पालन करते समय गंभीरता से नहीं लिया. इस वजह से यह कार्रवाई की गई.