देश दुनिया

प्याज निर्यात बंदी पर पुनर्विचार जरूरी

सांसद शरद पवार ने की केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मांग

नई दिल्ली हिंस/दि.15– केंद्र सरकार द्वारा बेहद अचानक तरीके से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक क्षेत्रों में तीव्र प्रतिक्रिया उमट रही है. जिसके मद्देनजर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करते हुए प्याज निर्यात बंदी के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है. जिस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
इस संदर्भ में अपने ट्विटर हैण्डल के जरिये जानकारी देते हुए राकांपा प्रमुख सांसद शरद पवार (Sharad Pawar) ने बताया कि, केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर बंदी लगाये जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने उनसे इस संदर्भ में संपर्क कर हस्तक्षेप करने की मांग की. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार की सुबह केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करते हुए इस संदर्भ में चर्चा की. इस बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय, वित्त मंत्रालय तथा ग्राहक संरक्षण मंत्रालय के साथ संयुक्त चर्चा कर इस मामले में पुनर्विचार किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button