नई दिल्ली/दि.१२– देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. तीन दिनों से लगातार 95 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 97570 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं.
इससे संक्रमितों का आंकड़ा 46.59 लाख को पार कर गया है. अच्छी बात यह है कि एक दिन में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 81,533 दर्ज की गई हैं. जिससे रिकवरी दर 77.77 फीसदी पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9 राज्यों में 74 फीसदी मामले सक्रिय हैं.
इनमें 48.8 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित तीन राज्यों में ही हैं. अन्य छह राज्यों में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, असम और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 24886 नए केस आने का नया रिकॉर्ड सोमवार को दर्ज हुआ है. यहां संक्रमितों की संख्या 1015681 हो गई है.
अच्छी बात यह है कि 14 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित एक दिन में ठीक हुए हैं. जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 7.15 लाख से ज्यादा हो गई है. राज्य में अब तक 28,724 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में कुल 5 फीसदी कोरोना रोगी हैं. लेकिन असम की भागीदारी इनमें 68 फीसदी है.
असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और सिक्किम के स्वास्थ्य सचिवों के साथ केंद्रीय स्वासथ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर वहां बेहतर कोरोना प्रबंधन के उपायों की जानकारी दी है. इसके अलावा अस्पतालों में कोरोना उपचार और बचाव के तरीके अपनाने की सलाह दी है.
पांच राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी रेट 60 फीसदी दर्ज किया गया है. इन राज्यों में महाराष्ट्र 19.7 फीसदी, तमिलनाडु 12.3 फीसदी, आंध्र प्रदेश 12 फीसदी, कर्नाटक 9.2 फीसदी और उत्तर प्रदेश 6.3 फीसदी शामिल हैं. फिलहाल देश में 36 लाख 24 हजार 197 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 9 लाख 58 हजार 316 एक्टिव मामले हैं.