देश दुनिया

फिर टूटा रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में 64,399 नए मरीज

861 की मौत

नई दिल्ली/दि.९ – कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 64,399 नये मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21,53,010 हो गये हैं.जबकि अब तक कोरोना वायरस से सक्रमित 14,80,884 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार 861 और लोगों के दम तोडऩे से मृतकों की संख्या 43379 हो गई है. भारत में पॉजिटिविटी रेट 8.95 प्रतिशत पहुंच चुकी है. 8 अगस्त को देश में सबसे ज्यादा टेस्ट भी किए गए, आंकड़ों के अनुसार 8 अगस्त को 7,19,364 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि अब तक कुल 2,41,06,535 लोगों की जांच की जा चुकी है. 21 लाख के चिंताजनक आंकड़ों तक पहुंचने में भारत को 192 दिन का समय लगा है. जबकि पहले एक लाख होने में 110 दिन का समय लगा था. इसके बाद 82 दिनों में 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. परेशान करने वाली बात ये है कि अब रोजोना नए मामलों की संख्या 60 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. हालांकि जानकार मानते हैं टेस्ट की संख्या बढऩे की वजह से भी मामलों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र अब भी कोरोना के मामलों में टॉप पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में यहां 12,822 नए मामले सामने आए हैं. जबकि आंध्र प्रदेश में 10,080, कर्नाटक में 7178, तमिलनाडु में 5883 और उत्तर प्रदेश में 4660 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मृतकों के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में यहां 275 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में 118, आंध्र प्रदेश में 97, कर्नाटक में 93 और पश्चिम बंगाल में 51 लोगों की मौत हुई है.

Back to top button