देश दुनियामुख्य समाचार

फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट मामले में नवनीत को राहत

सुप्रीम कोर्ट ने बदला हाईकोर्ट का फैसला, चुनाव लड़ने का रास्ता भी हुआ साफ

नामांकन भरने और फडनवीस के भाषण के डबल टाईमिंग की चर्चा

नई दिल्ली/दि.04 – सुप्रीम कोर्ट ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा को फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट मामले में गुरुवार (4 अप्रैल) को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश पलट दिया है. नवनीत के एससी सर्टिफिकेट को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. वह महाराष्ट्र की अमरावती सीट से सांसद हैं, जो अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. कोर्ट ने कहा था कि नवनीत ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए कास्ट सर्टिफिकेट बनवाया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने जून, 2021 में नवनीत राणा के एससी कास्ट सर्टिफिकेट को खारिज करते हुए उन पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. कास्ट सर्टिफिकेट खारिज किए जाने के बाद नवनीत की सांसदी भी खतरे में आ गई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें राहत तो मिली ही है, साथ ही उनके आगे अमरावती सीट से चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में नवनीत बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अमरावती से मैदान में उतरद है. आज ही उन्होनें एक विशाल जाहिर सभा कर नामांकन पर्चा दाखिल करने जा रही है. फिलहाल उनकी चुनावी रैली दशहरा मैदान से निकली थी. जो इर्विन चौक की ओर बढी है.

* सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट को केस में दखल देने की जरूरत नहीं

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्क्रूटनी कमिटी ने सभी पक्षों को सुनकर फैसला लिया है. कमिटी ने जांच पड़ताल कर और सभी दस्तावेजों को देखने के बाद कास्ट सर्टिफिकेट जारी किया था. हाईकोर्ट को इस मामले में दखल देने की जरूरत नहीं थी. इस फैसले के मतलब यह है कि 2019 में नवनीत का लोकसभा निर्वाचन वैध था और इस बार भी उनके चुनाव लड़ने में कोई अड़चन नहीं है. नवनीत राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
देश भर में थी चर्चा

नवनीत राणा के जात प्रमाण पत्र का मामला देश की सभी मेन स्ट्रीम मीडिया में छाया हुआ था. उनके इस मामले और फैसले को लेकर लगातार खबरे छाई रही. आज सुप्रीम कोर्ट व्दारा फैसला दिए जाते ही फिर एक बार देश की प्रमुख मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज के रुप में खबरें बनी. हमें मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लंच के बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाईट पर विस्तृत फैसला अपलोड किया जाएगा.
फैसले का टाईमिंग और फडणवीस का भाषण इस बीच आज अमरावती लोकसभा के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन, जब नवनीत राणा आज अपना उम्मीदवारी अर्ज भरने वाली है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला और उसकी टाईमिंग की जबरदस्त चर्चा रही. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाईट पर कल रात 11 बजे आज फैसला दिए जाने की सूचना अपलोड की गई थी. आज जब अमरावती के दशहरा मैदान में नवनीत राणा की चुनावी सभा चल रही थी और इस सभा के अंतिम भाषण के लिए देवेन्द्र फडणवीस माईक पर आए उसके ठीक 5 मीनट पहले ही फैसला सुनाया गया था. देवेन्द्र फडणवीस ने अपने भाषण की शुरूआत इस जानकारी के साथ कि की एक खुशखबर है और सुप्रीम कोर्ट ने नवनीत राणा की जात प्रमाण पत्र को वैद्य ठहरा दिया है और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से विरोधियों के मुंह पर तमाचा बैठा है. फडणवीस की घोषणा के समय मंच पर बैठी नवनीत भी भावुक दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button