नई दिल्ली/दि.07- व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट ने पुष्टि की कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लगातार आरबीआई नियमों का उल्लंघन कर रहा है, रिजर्व बैंक ने कहा था. पिछले कुछ दिनों से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की समस्या बढ़ती जा रही है. जानकारी सामने आई है कि आरबीआई पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. बैंक की अधिकांश सेवाओं पर इस महीने के अंत से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए कारोबार और लेनदेन निपटान की समय सीमा 15 मार्च है। इसके बाद आरबीआई बैंक का लाइसेंस रद्द करने की घोषणा कर सकता है। मनी कंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से इस संबंध में एक रिपोर्ट दी है. आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में भारी गिरावट आई। 5 फरवरी तक कंपनी के शेयर 43 फीसदी गिर चुके थे. लेकिन अब शेयरों में रिकवरी दिख रही है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक सभी लेनदेन और नोडल खातों का निपटान करने के लिए कहा है. आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद किसी भी लेनदेन की अनुमति नहीं दी जाएगी.