देश दुनिया

अटलजी के विचारों से उर्जा लेकर जनकल्याण के कार्य करने का संकल्प

  •  सांसद नवनीत राणा ने संसद के सेंट्रल हॉल में दी पूर्व पीएम को आदरांजलि

  •  प्रधानमंत्री मोदी के साथ अटलजी के जयंति समारोह में लगायी हाजरी

नई दिल्ली/दि.२५ – देश की राष्ट्रीय राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी को निष्कलंक व्यक्तित्व सहृदय मना, प्रभावी वक्ता व उत्कृष्ट कवि माना जाता है. साथ ही उन्हें वर्तमान राजनीति का भीष्म पितामह भी कहा जा सकता है. अटलजी के विचारों से उर्जा लेकर हम सभी ने जनकल्याण के कार्यों हेतु कृतसंकल्प होना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंति अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजीत कार्यक्रम के दौरान किया.
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की प्रमुख उपस्थिति में जनसंघ व भाजपा के पितृपुरूष अटलजी की 96 वीं जयंति अवसर पर संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजीत समारोह में अपनी ओर से श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, अमरावती जिले के नागरिकों ने उन जैसी सामान्य कार्यकर्ता को देश के सर्वोच्च सदन में भेजा. जिसकी वजह से आज वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खडे होकर अटलजी जैसे महान व्यक्तित्व का अभिवादन इस पवित्र सभागृह में कर रही है. यह उनके लिए बेहद सौभाग्य का क्षण है. जिसके लिए वे अमरावती की जनता के प्रति बेहद आभार है. साथ ही उन्होंने कहा कि, स्व. अटलबिहारी बाजपेयी के विचारों से उर्जा लेते हुए उनके सपनों का भारत निर्माण करने हेतु वे सदैव समाज के सभी घटकों के उत्थान हेतु प्रयास करेंगी. इस समय सांसद नवनीत राणा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांव छूकर उनसे आशिर्वाद लिया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. साथ ही पीएम मोदी द्वारा अटलजी की स्मृति में शुरू की गई अटल किसान योजना को किसानों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि, यह योजना कृषि क्षेत्र के लिए नवसंजीवनी साबित होगी.

Related Articles

Back to top button