देश दुनिया

100 करोड की काली कमाई का खुलासा

नासिक में भूमि कारोबारी पर आयकर छापा

नई दिल्ली/दि.२६ – केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को कहा कि, आयकर विभाग ने नासिक के एक भूमि कारोबारी के यहां 21 अक्तुबर को की गई छापेमारी के बाद 23.45 करोड रुपए की बिना हिसाब की नकदी जब्त की है और 100 करोड रुपए की काली कमाई का पता लगाया है.
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, “जिन मुख्य व्यक्तियों ने अपनी बिना हिसाब की आय का भूमि के बडे हिस्से की खरीद में निवेश किया था, उनके यहां भी तलाशी ली गई. इनमें से अधिकतर व्यक्ति महाराष्ट्र के पिंपलगांव बसवंत क्षेत्र में प्याज और अन्य नकदी फसलों के थोक व्यापार में शामिल हैं.” इसने दावा किया कि संपत्तियों में निवेश के लिए इन व्यापारियों द्बारा किए गए बडे नकद लेन-देन के रिकॉर्ड सहित विभिन्न सबूत मिले हैं. तलाशी के दौरान मिले कई बैंक लॉकरों को बंद कर दिया गया. तलाशी अभियान मेें अब तक 100 करोड से अधिक की बिना हिसाब की आय का पता चला है.

Back to top button