देश दुनिया

स्पूतनिक वैक्सीन को रखने के लिए 500 फ्रीजर बनाएगी रॉकवेल इंडस्ट्रीज

डॉक्टर रेड्डी लैब से हुई डील

नई दिल्ली/दि. 9 – कोरोना टीकाकरण के अभियान को तेज करने के लिए रूस की स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) का उत्पादन कर रही डॉक्टर रेड्डी लैब ने बड़ा फैसला लिया है. इसमें रॉकवेल कंपनी से 500 फ्रीजर के लिए बात की गई है, जिनमें स्पूतनिक वी वैक्सीन को स्टोर करके रखा जाएगा. सभी कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए एक विशेष तापमान की जरूरत होती है, इसलिए फ्रीजर अहम है. रॉकवेल इंडस्ट्रीज हैदराबाद की कंपनी है. यह कोल्ड चेन उपकरण बनाती है. यही अब स्पूतनिक V वैक्सीन रखने के लिए फ्रीजर बनाएगी. इसके लिए डॉक्टर रेड्डी लैब और रॉकवेल इंडस्ट्रीज के बीच रणनीतिक साझेदारी हुई है. डॉक्टर रेड्डी ही भारत में स्पूतनिक V वैक्सीन का उत्पादन कर रही है. रेड्डी इस डील के तहत स्पूतनिक V की 250 मिलियन खुराक बनाएगा.

  • -18 डिग्री सेल्सियस पर रखी जाती है स्पूतनिक V

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, डील हुई है कि रॉकवेल इंडस्ट्रीज देशभर के अलग-अलग हॉस्पिटल्स और वैक्सीन सेंटर्स को कुल 750 फ्रिज सप्लाई करेगी. इसमें से 500 विशेषकर स्पूतनिक V के लिए होंगे. वैक्सीन को सुरक्षित रखने में फ्रीजर का अहम रोल होता है. स्पूतनिक V वैक्सीन को -18 डिग्री सेल्सियस पर रखना पड़ता है. स्पूतनिक वैक्सीन भारत आ चुकी है. अब जून में ही इसका कमर्शल लॉन्च होने वाला है. रॉकवेल कंपनी की तरफ से मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि वे तेजी से फ्रीजर बनाने का काम करेंगे. दावा किया गया है कि कंपनी एक दिन में एक हजार मशीन बनाने की क्षमता रखती है. बताया गया कि कंपनी भारत के साथ-साथ विदेश में भी वैक्सीन रखने के लिए फ्रीजर भेज रही है. इसमें जापान के साथ भी डील हुई है.

Back to top button