देश दुनिया

कोरोना काल में बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

समय बेहद कठिन, सबको मिलकर लड़ना होगा

नागपुर/दि.१५ – कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से देश बेहाल है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि इस समय हालात बेहद कठिन है. सबको मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई परिवारों ने अपनों को खोया है. भागवत ने कहा कि भविष्य को लेकर आज हर कोई चितिंत है.
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि संघ के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में खुद को पॉजिटिव रखना जरूरी है. हमें संकल्प के साथ मौजूदा चुनौतियों से लड़ना होगा. ऐसी बाधाओं को पार करके ही मानवता आगे बढ़ रही है. भागवत ने कहा कि पहली बार लहर आने से हम गफलत में आ गए थे. अगर तीसरी लहर आएगी हम उसे भी हराएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी हार नहीं होने वाली. हमें जीतना है…हमें ऐसी सोच रखनी होगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में कोरोना के कारण आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ने की भी बात होगी. ऐसे में कौशल प्रशिक्षण और हस्तशिल्प को बढ़ावा देकर गति दी जा सकती है. यह हमारे धैर्य की परीक्षा है. मालूम हो कि कोविड रिस्पांस टीम की ओर से 11 मई से हम जीतेंगे र्‍ पाजिटिविटी अनलिमिटेड का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,26, 254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,891 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button