
नई दिल्ली/दि. ३१ – एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट की कीमतों (Maharashtra Corona test Price) में गिरावट करी है. अब राज्य में RT-PCR टेस्ट 500 से 800 रुपए और एंटीजन टेस्ट 150 से 300 रुपए में किए जाएंगे. नई कीमतें महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है.
इन कीमतों के मुताबिक कलेक्शन सेंटर्स पर कोरोना की जांच के लिए RT-PCR टेस्ट कराने पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं कोविड सेंटर, क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर पर कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराने पर 600 रुपए देने होंगे. वहीं घर से सैंपल देने पर 800 रुपए चार्ज किए जाएंगे.
महाराष्ट्र में छठी बार कोरोना टेस्ट के दामों में कटौती की गई है. बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जल्द से जल्द टेस्ट करा सकें. देर से टेस्ट कराने पर संक्रमित निकलने वाला व्यक्ति पहले ही कई लोगों तक संक्रमण फैलाने का कारण बन सकता है. ऐसे में इसका दबाव अस्पतालों पर पड़ने लगता है.
-
फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटों में 227 लोगों की हुई मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 39,544 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इसी दरमियान 227 लोगों की संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में राज्य के 23,600 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 28,12,980 हो गया है. अब तक महाराष्ट्र में 54,649 लोगों की मौत कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण हो चुकी है.