देश दुनिया

बंगाल में यूपी के साधुओं की पिटाई

पुलिस ने कहा- लोगों को बच्चे चुराने का शक था, भाषा के चलते गफलत हुई

कोलकाता/दि. 13– पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधुओं को पीटने का वीडियो सामने आया है. घटना गुरुवार 11 जनवरी की बताई जा रही है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है. भीड़ ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया. तीनों साधु उत्तर प्रदेश के हैं और मकर संक्राति के लिए गंगासागर जा रहे थे. घटना गुरुवार 11 जनवरी की बताई जा रही है.
पुरुलिया के एसपी अविजीत बनर्जी ने बताया कि तीन साधु किराए की एक बोलेरो से जा रहे थे. गौरांगडीह के पास तीन लड़कियां पास के काली मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थीं. साधुओं की गाड़ी इनके पास जाकर रुकी और उनसे कुछ पूछा. भाषा की वजह से गलतफहमी हुई और लड़कियों को लगा कि साधु उनका पीछा कर रहे हैं. वे वहां से चिल्लाते हुए भागीं.

एसपी बनर्जी ने बताया- इसके बाद स्थानीय लोग साधुओं के पास पहुंचे और उन्हें पास के एक मंदिर में ले गए. इस दौरान भीड़ ने उनसे पूछताछ की और मारपीट शुरू कर दी. कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया. पुलिस ने साधुओं को भीड़ से बचाया और उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button