देश दुनिया

साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा पर चलाया हथौड़ा

हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे पुलिस वाले

* कहा- विधायक बेचता है अवैध शराब
भोपाल – मध्यप्रदेश के भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट कट गया है. टिकट कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा का अलग अंदाज दिखा है. सीहोर जिले के खजुरिया कलां गांव में पहुंचकर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने एक अवैध शराब की दुकान पर हथौड़ा चलाया है. साध्वी प्रज्ञा के रोष को देखकर सीहोर की पुलिस उनके आगे हाथ जोड़ती रही. वहीं, साध्वी प्रज्ञा ताले पर हथौड़ा चलाती रही हैं. दुकान से अवैध शराब को निकालकर उन्होंने बाहर फेंक दी. साथ ही अपनी ही पार्टी के विधायक सुदेश राय पर दुकान चलाने का आरोप लगाया है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह हथौड़ा लेकर खुद ही ताला तोड़ रही थीं. पुलिस का कहना था कि एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है लेकिन साध्वी प्रज्ञा नहीं सुन रही थी. वह कह रही थीं कि दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है. हम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. साध्वी प्रज्ञा ने ये रुख तब अख्तियार किया है, जब भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है.
वहीं, साध्वी प्रज्ञा के एक्शन के बाद आबकारी विभाग भी एक्टिव हुआ है. आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब की बिक्री के लिए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. साध्वी प्रज्ञा ने इस मामले में कहा कि, उनकी पार्टी के विधायक सुदेश राय मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अवैध रूप से शराब की दुकान चला रहे हैं. उन्होंने राय को विधायक पद से हटाने की भी मांग की है. जबकि भाजपा विधायक ने कहा कि, ठाकुर के आरोपों की जांच होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button