देश दुनिया

थोक बाजार में ‘बफर स्टॉक’ से प्याज की बिक्री

दरवृद्धि रोकने के लिए केंद्र सरकार का कदम

नई दिल्ली/दि.24केंद्र सरकार द्वारा निर्यात शुल्क हटाए जाने के बाद खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में बढोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने थोक बाजार में ‘बफर स्टॉक’ से बिक्री बढा दी है. ग्राहक कल्याण विभाग की सचिव निधि खरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्याज की कीमत को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. पिछले साल सितंबर में दिल्ली में प्याज की कीमतें 380 रुपये प्रति किलो थीं. एक साल में यह 55 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. मुंबई और चेन्नई के साथ-साथ दिल्ली में भी प्याज की दरें क्रमशः 58 और 60 प्रति किलो है. केंद्र सरकार ने दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के थोक बाजारों में ‘बफर स्टॉक’ से प्याज बेचना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली और अन्य राज्य के राजधानी शहरों में सरकार ने 5 सितंबर से राष्ट्रीय सहकारी ग्राहक महासंघ (एनसीसीएफ) और नाफेड के मोबाइल वैन और दुकानों से 35 रुपये प्रति किलो प्याज की बिक्री शुरू कर दी है. इस पृष्ठभूमि में, सरकार देश भर में रियायती दरों पर प्याज की खुदरा बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है, ऐसा सचिव निधि खरे ने स्वष्ट किया.
* दरें नियंत्रण में रहेंगी
केंद्र सरकार को 4.7 लाख रुपए टन का बफर स्टॉक है और खरीफ में प्याज की खेती का रकबा भी बढा है, जिससे प्याज की कीमतें नियंत्रण में रहेंगी. खरे ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री बढाने की योजना बना रही है, जिसमें उन शहरों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा जहां कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं. कुछ दिन पहले सरकार ने प्याज निर्यात पर न्यूनतम निर्यात शुल्क 550 डॉलर प्रति टन तय किया था. खाद्य तेल के आयात पर आयात शुल्क बढाने का फैसला लिया था.

Related Articles

Back to top button