संवाद ऐप: स्वदेशी ‘संवाद’ देगा व्हाट्सएप को टक्कर
नई दिल्ली/दि.17 व्हाट्सएप वर्तमान में दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप. हालाँकि, भारत सरकार ने अब व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए अपना खुद का मैसेजिंग ऐप विकसित किया है. इस ऐप ने अभी सुरक्षा परीक्षण पास कर लिया है. इस ऐप को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स द्वारा विकसित किया गया है. संवाद ऐप ने सुरक्षा परीक्षण में टेस्ट एश्योरेंस लेवल 4 पास कर लिया है. इस ऐप को एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जा सकता है. इस ऐप की घोषणा काफी पहले की गई थी. इसके बाद काफी समय तक कोई अपडेट नहीं आया. बहुत से लोग इसके बारे में भूल गये थे. हालांकि, अब नई जानकारी सामने आई है.
वेब व्हर्जन उपलब्ध
डीआरडीओ ने अपने एक्स हैंडल से टेस्ट पास होने की जानकारी दी है. यह ऐप अभी लॉन्च नहीं हुआ है. हालाँकि, इसके वेब व्हर्जन तक पहुँचा जा सकता है. आप सीडीओटी वेबसाइट पर जाकर इसके वेब संस्करण का उपयोग कर सकते हैं. केवल कुछ कंपनी कर्मचारियों को ही इसकी पहुंच होगी.
व्हाट्सएप के लिए चुनौती?
सीडीओटी वेबसाइट के अनुसार, प्लेटफॉर्म एक-पर-एक एसएमएस, ग्रुप मैसेजिंग, कॉलिंग, स्टेटस, फोटो-वीडियो या दस्तावेज़ साझाकरण, स्थान, संपर्क और अन्य विवरण भी प्रदान करेगा। एक्सटर्नल ऐप्स पर मीडिया शेयरिंग, फिल्टर्ड न्यूज, ब्रॉडकास्ट लिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।