देश दुनिया

सरमा की पत्नी ने किया 100 करोड का केस

मुश्किल में पडे मनोज सिसोदिया

नई दिल्ली/दि.23 – आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ गई हैं. असम के मुख्यमंत्री हिम्मत बिस्व सरमा की पत्नी रिंकी सरमा ने उन पर 100 करोड रुपए की मानहानी का दावा किया हैं. रिंकी ने गोवाहाटी के सिविल जज कोर्ट में मानहानी का मुकदमा दायर किया हैं.
दरसअर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने पीपीई कीट खरीदी में हेराफेरी करने का आरोपी लगाया था. उसी बयान को लेकर रिंकी सरमा ने मानहानी का दावा किया. इससे पहले सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोपी लगाया था कि, पार्टी काम रोकने के लिए निराधार शिकायत दर्ज करा रही हैं. सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के वीजेपी को साथ देने की बात भी कही थी. सिसोदिया ने कहा है कि, भाजपा नेताओं व्दारा दी गई फर्जी शिकायतों के आधार पर एसीबी जांच का आदेश देने के लिए सक्सेना के लिए सभी कानून व नियमों को ताक पर रखा था, यह मामला बिगड जाने पर उनके खिलाफ मानहानी का दावा ठोका गया हैं.

Back to top button