शनि, मंगल, शुक्र, बृहस्पति ग्रह एक कतार में दिखाई देंगे
कल से 20 अप्रैल तक आसमान में दिखेगा नजारा
नई दिल्ली/दि.16 – इस माह आंतरिक्ष में एक दुर्लभ घटना घटित होने जा रही है. जिसमें कल 17 से 20 अप्रैल तक सौर मंडल के चार प्रमुख ग्रह शनि, मंगल, शुक्र और बृहस्पति आसमान में एक कतार में नजर आयेंगे. उत्तरी गोलार्ध में स्थित देशों के तारों को देखने का शौक रखनेवाले लोग इस खूबसुरत नजारे को देख सकेंगे. भारत में यह नजारा आसानी से देखा जा सकेगा.
सुबह रोशनी होने से पहले पूर्व दिशा में यह चारों ग्रह कल से एक कतार में आने लगेंगे और सबसे खुबसूरत नजारा 20 अप्रैल को तब दिखेगा जब चारों ग्रह एक कतार में पूरी तरह आ जायेंगे. खगोलवादियों के अनुसार आसमान साफ रहा तो क्षितिज पर चारों एक क्रम में दिखेंगे. सबसे पहले और सबसे नीचे (बाये से दाये) बृहस्पति, शुक्र, मंगल और शनि ग्रह दिखाई देगा. हालांकि इस दौरान बृहस्पति ग्रह को देखना थोडा मुश्किल होगा. क्योंकि यह क्षितिज के ठीक ऊ पर होगा.
खगोलविद का कहना है कि ग्रहों का एक रेखा में होने के साथ ही सबसे बडी हैरानी वाली बात यह है कि 23 अप्रैल को इन ग्रहों के करीब चंद्रमा भी होगा. इससे यह नजारा बेहद खूबसूरत नजर आयेगा. इन ग्रहों की रेखा के अंत में चंद्रमा दिखाई देगा.
2005 में दिखाई दिया था ऐसा नजारा
साल 2005 में तीन बार एक ग्रह एक कतार में आए थे. शिकागो, े एडलर, प्लैनेटेरियम की एस्ट्रानॉमी एजुकेटर मिशेल निकोल्स ने कहा कि हमारे पास दुर्लभ मौका है. आसमान में एक, दो या तीन ग्रहों का एलाइमेंट होता है, लेकिन इस बार चार ग्रह एक लाइन में आ रहे है. यह दुर्लभ है. वही जून में 7 ग्रहों को एक लाइन में देखना बेहद खास होगा.
जून में नजर आयेंगे एक साथ 7 ग्रह
जून माह में सौर मंडल के 7 ग्रह एक साथ नजर आयेगे. 24 जून को यह नजारा देखने को मिलेगा. जिसमें बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति , शनि, नेप्च्यून और युरेनस एक साथ होगे.