देश दुनियामुख्य समाचार

सावरकर, हेडगेवार के पाठ हटाए

कर्नाटक सरकार का बडा फैसला

बैंगलोर/दि.16- कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को राज्य की पाठ्यपुस्तकों से संघ प्रमुख डॉ. हेडगेवार, वीर सावरकर के पाठ हटा दिए. बाकायदा कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास किया गया. सीएम सिद्धरामैय्या की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंदिरा गांधी के नेहरु को पत्र, आंबेडकर पर आधारित कविता और सावित्रीबाई फुले पर पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय किया गया. यह जानकारी संसदीय कामकाज मंत्री एच. के. पाटिल ने दी. उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं के कन्नड और सामाजिक विज्ञान पाठ्यपुस्तक से संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार और विनायक दामोदर सावरकर के पाठ हटा दिए गए हैं. पाटिल ने कहा कि भाजपा सरकार के दौर में हुई गलतियों को सुधारना आवश्यक है. जिन बच्चों को पहले ही पुस्तकें दी गई है, उनसे वापस लेने पर करोडों रुपए खर्च होंगे. इसलिए शिक्षा तज्ञों की सलाह लेकर बच्चों को कौन से सबक पढाए जाए, इस बारे में अध्यापकों को मार्गदर्शन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button