देश दुनिया

एसबीआई अब ग्राहकों से नहीं वसूलेगा चार्जेस

बैंक खाताधारकों को मिली राहत

नई दिल्ली/दि.१७ – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को एक राहतभरी खबर की घोषणा एसबीआई बैंक प्रबंधन की ओर से की गई है. बैंक ने अब ग्राहकों से वसूले जाने वाले चार्जेस को समाप्त करने का फैसला लिया है. जिसके चलते बैंक की अनेक सेवाओं के लिए खाताधारकों से कोई पैसा नहीं वसूला जाएगा. एसबीआई ने हाल ही में ट्वीटर के जरिए ऐलान किया है कि अब खाताधारकों से एसएमएस अलर्ट और न्यूनतम बैलेंसका चार्जेस नहीं लिया जाएगा. इसी तरह अनावश्यक एप्स से छूटकारा पाने के लिए ग्राहकों से बैंक की महत्वपूर्ण यूनोएसबीआई डाउनलोड करने का आह्वान किया गया है. ट्वीट के अनुसार, अब से कस्टमर्स को एसएमएस अलर्ट और मिनिमम बैलेंस न रखने पर शुल्क नहीं देना होगा. ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को बैंक ने अब खत्म कर दिया है. अब ग्राहक को इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. यहां बता दें कि पहले एसबीआई में खाता रखने वाले ग्राहकों को ३ हजार रुपये मिनिमम बैलेंस के रूप में मेंटेन रखना होता था. पहले जो भी ग्राहक खाते में ३ हजार रुपये नहीं रखता था उस पर चार्ज लगता था. अगर यह ५० फीसदी से कम (१,५०० रुपये) हो जाता है तो उसे शुल्क के रूप में १० रुपये और जीएसटी देना पडता था. अगर आपके खाते में बैलेंस ७५ फीसदी से कम हो जाता है तो आपको शुल्क के रूप में १५ रुपये और जीएसटी देना पडता था. लेकिन अब यह चार्जेस वसूलना समाप्त कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button