देश दुनिया

‘अनलॉक-४‘ में भी स्कूल-कालेज बंद रहेंगे

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने स्पष्ट की स्थिति

हिं.स/ नई दिल्ली देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है. ऐसे में आगामी १ सितंबर से लागू किये जानेवाले अनलॉक-४ में केंद्र सरकार द्वारा शालाओं व महाविद्यालयों को फिलहाल शुरू करने की अनुमति दिये जाने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि विद्यापीठ, आयआयटी तथा आयआयएम जैसी उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को शुरू करने के संदर्भ में गहन विचारविमर्श जारी है. ऐसी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुत्रों द्वारा दी गई है.

पता चला है कि, आगामी दिनों में गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-४ के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये जा सकते है. जिसके तहत समूचे देश में कंटेनमेंट झोन को लेकर कडे प्रतिबंध जारी रहेंगे, लेकिन अन्य कई बातों को लेकर काफी हद तक छूट व सहूलियत दी जायेगी. हालांकि इस दौरान स्कूलों व महाविद्यालयों के दरवाजे बंद ही रहेंगे और विद्यापीठ, आयआयटी व आयआयएम जैसी उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की अनुमति देने के बारे में विचार किया जा रहा है. इसके अलावा टॉकीजों को शुरू करने की संभावना भी काफी कम है, क्योंकि टॉकीज मालिकों के लिए सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अपना व्यवसाय शुरू करना घाटे का सौदा साबित हो सकता है. इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों एवं खेलों के आयोजन पर भी बंदी कायम रह सकती है. जारी सप्ताह के अंत में अनलॉक-४ को लेकर दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे. जिसमें पता चलेगा कि, अब राज्य में क्या-क्या खुलने जा रहा है और आगे भी कौन-कौनसी बाते बंद रहेगी.

Related Articles

Back to top button