नई दिल्ली/दि.15 – देश के विविध राज्यों में १५ अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से गाइडलाईन लागू कर दी है. सबसे पहले बड़ी कक्षाएं और फिर धीरे-धीरे छोटी कक्षाओं की स्कूलें शुरू की जाएगी.
स्कूल शुरू करने को लेकर मानकों को राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्धारित करना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और स्कूलों के छात्रों की सुरक्षा और सेहत का ख्याल रखना यह राज्य के स्कूलों की जिम्मेदारी रहेगी. इसके अलावा मध्यान्ह भोजन आहार दिया जाता है, वह स्वच्द और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी राज्य और स्कूलों रहेगी. अभिभावकों की लिखित सहमति होने पर ही छात्र स्कूल में जा सकते है. छात्रों को रोजाना स्कूल में मौजूद रहना ही पड़ेगा ऐसा प्रावधान नहीं रखा गया है. छात्रों को स्कूल में मौजूद रहने के बजाए ऑनलाईन शिक्षा पद्धति का अवलंब करने का आह्वान किया गया है.