देश दुनिया

चार्जिंक करते समय स्कूटर की बैटरी में विस्फोट

एक वृध्द की मौत, तीन घायल

हैदराबाद./ दि.23 – इलेक्ट्रीक स्कूटर की बैटरी घर में चार्ज करते समय बैटरी में विस्फोट होकर लगी आग में एक 80 वर्षीय वृध्द की मौत हो गई. जबकि घर के तीन लोग घायल हो गए. यह घटना तेलगंना के निजामाबाद जिले में घटी.
रामास्वामी यह मरने वाले वृध्द का नाम है. उन्हें बचाने के प्रयास में पुत्र प्रकाश, पत्नी कमलामन्ना और बहु कृष्णावेणी घायल हो गए है. प्रकाश की स्कूटर का एक वर्ष से उपयोग कर रहा था. पुलिस ने स्कूटर उत्पादक कंपनी प्युअर इव्ही के खिलाफ लापरवाही का अपराध दर्ज किया. कंपनी ने निवेदन में मृत व्यक्ति के बारे में शोक व्यक्त किया. वर्षभर के डेटाबेस में ऐसा कोई भी व्यक्ति ने स्कूटर लेने व उसकी सर्विसिंग करने का अपलोड दर्ज नहीं है, ऐसा कंपनी ने कहा है. कंपनी की किसी ग्राहक से सेंकडहैंड स्कूटर उसने ली थी, इस बात की खोज कंपनी कर रही है.

तज्ञ समिति जांच करेगी-गडकरी
– केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, पिछले दो माह में इ-स्कूटर की दुर्घटना की कई घटनाएं उजागर हुई है.
– कुछ लोगों ने इसमे अपनी जान गवाई और कई लोग इसमें घायल हुए है. इ-वाहन के दुर्घटना के बारे में तज्ञ समिति जांच करेगी.
– यह रोकने के लिए बडे जुर्माने की कार्रवाई और कडी उपाय योजना की जाएगी.

केंद्र सरकार जनजागृति कर रही है.
केंद्र सरकार पहले ही लोगों में इ-वाहन के बारे में बडे पैमाने पर जनजागृति कर रही है. उन्हें यह वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ऐसे में इ-वाहन में आग लगने की घटना बढने लगी है, जिससे चिंता व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button