शिल्पकार सोमपुरा बोले- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तैयार:
इसमें राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने वाले 16 गुण झलकेंगे, 25 फीट दूर से दर्शन होंगे
अयोध्या /दि.23-अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा में एक महीना बाकी है। सबके मन में जिज्ञासा है कि भगवान राम की मूर्ति कैसी होगी? मंदिर कैसा बना है? खासियत क्या है? भास्कर के संकेत ठाकर ने ऐसे ही सवालों के जवाब चंद्रकांत सोमपुरा से लिए। सोमपुरा ने ही अयोध्या के श्रीराम मंदिर की पूरी डिजाइन तैयार की है। इन्हीं की देखरेख में पूरा निर्माण हो रहा है।
चंद्रकांत सोमपुरा ने कहा- मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तैयार है। गर्भगृह में वो आसन भी आकार ले चुका है, जहां रामलला विराजेंगे हम 5.5 फीट की तीन मूर्तियां बना रहे हैं। एक श्याम रंग की, दूसरी गहरे काले शालिग्राम पत्थर की और तीसरी सफेद पत्थर की। मंदिर ट्रस्ट 29 दिसंबर को इनमें से एक मूर्ति तय करेगा। उसी की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
गर्भगृह से बाहर निकलते ही सामने गणपति और हनुमानजी की मूर्ति स्थापित होगी। मंदिर के सामने गरुड़जी की मूर्ति लगाई जा रही है प्राण-प्रतिष्ठा मंदिर की दूसरी मंजिल पर होगा। यहीं राम दरबार भी बनाया गया है। यहां भगवान श्रीराम, मां जानकी, लक्ष्मणजी और हनुमानजी की मूर्ति होगी।