नई दिल्ली/दि.६– पांच पहाडिय़ों से घिरी बिहार के राजगीर की वादियाँ एक ओर जहां कई मनमोहक और ऐतिहासिक धरोहरों को अपनेआप में समेटे है. वहीं, दूसरी ओर राजगीर नए साल में बिहार वासियों को नए-नए सौगात देने वाला है. बिहार के राजगीर में देश का दूसरा और बिहार का पहला ग्लास ब्रिज बन कर तैयार हो चुका हैं. राजगीर में बना पार्क पूर्वोत्तर भारत का सबसे अत्याधुनिक जू सफारी पार्क होगा जहां पर तरह-तरह के जीव जंतु होंगे. बिहार के नालंदा समेत समस्त पूर्वोत्तर भारत के लिए यह खुशखबरी है. राजगीर में बनी जू सफारी को सेंट्रल जू अथॉरिटी ने भी मान्यता दे दी है. इसके साथ ही नए साल यानी 2021 में इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है.बता दें कि इस जू सफारी पार्क में चीन के तर्ज पर ग्लास ब्रिज बनाया गया है, जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. ब्रिज के ऊपर चलकर लोग काफी रोमांचित महसूस करेंगे. इसके साथ-साथ पार्क में अत्याधुनिक रोप वे का भी निर्माण किया जा रहा है जिसे बहुत जल्द आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.