देश दुनिया

डबल मर्डर से इंदौर में सनसनी

मोबाइल के झगड़े में दो गुटों में हुई चाकूबाजी

इंदौर/दि.२- मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 पक्षों में एक मोबाइल को लेकर भड़की हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई है. एक मोबाइल फोन के सिलसिले में 17 हजार रुपयों को लेकर दो पक्षों में 2 महीने से कुछ विवाद चल रहा था. पालदा इलाके के हनुमान मंदिर के सामने दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद चाकुओं से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया.

अचानक हुए हमले में अमित और मयंक नाम के दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. झड़प में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वारदात के बारे में जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. देर रात में ही पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

यह पूरा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पालदा इलाके में हनुमान मंदिर के पास का है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. बेहद छोटी सी बात को लेकर इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैली है. मामला गुरुवार रात का है.

17 हजार की लेनदेन के लिए मर्डर!

दरअसल संजय ओर उसके भाई अजय का मोंटी और उसके भाई अंकित से मोबाइल फोन के 17 हजार रुपये की लेनदेन को लेकर 2 महीने से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों का देर रात हनुमान मंदिर के पास अमना-सामना हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल को लेकर यह पूरी झड़प हुई है. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. थाना प्रभारी संतोष दूधी ने वारदात के बाद अस्पताल में घायलों से बातचीत भी की है. दरअसल अनलॉक के बाद शहर में यह दूसरा दोहरा हत्याकांड है.

Related Articles

Back to top button