देश दुनिया

सेंसेक्स में 141.51 अंकों की आयी तेजी

*38,182.08 पर हुआ बंद *सोमवार को शेयर बाजार में आयी तेजी *हरे निशान से शेयर बाजार की शुरूआत

नई दिल्ली/दि.९- बेहतर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 128 अंकों की तेजी के साथ 38,168.42 पर खुला और थोड़ी ही देर में सुबह बजे 9.43 तक 372 अंकों के उछाल के साथ 38,412 पर पहुंच गया. वहीं इसके बाद में बाजार की यह बढ़त कम हो गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 141.51 अंकों की तेजी के साथ 38,182.08 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (हृस्श्व) का निफ्टी सुबह 56 अंकों की तेजी के साथ 11,270.25 खुला और थोड़ी ही देर में 11,326.50 की ऊंचाई तक पहुंच गया. अंत में निफ्टी 60.65 अंकों की तेजी के साथ 11,274.70 पर बंद हुआ. फार्मा शेयरों की बदौलत सोमवार को शेयर बाजार की तेजी बनी रही. करीब 1723 शेयरों में तेजी और 996 में गिरावट देखी गई.
निफ्टी पर बढऩे वाले शेयरों में सिप्ला, एल एंड टी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, सन फार्मा आदि शामिल रहे, जबकि टूटने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, मारुति सुजूकी, बीपीसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे. सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे थे और बढ़त का नेतृत्व फार्मा, बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने किया.
अमेरिका के वॉलस्ट्रीट में स्&क्क 500 में शुक्रवार को छह महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया था, क्योंकि वहां के बेरोजगारी आंकड़ों में तेजी से गिरावट आई है. दूसरी तरफ अमेरिका-चीन तनाव की वजह से एशियाई बाजारों में थोड़ी नरमी देखी गई. निवेशकों को इस बात की उम्मीद है कि इस हफ्ते अमेरिका में दूसरे राहत पैकेज पर मुहर लग सकती है.
सिप्ला में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी
फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयर सोमवार को 9.20 फीसदी चढ़ गए. असल में जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 26.58 फीसदी की अच्छी बढ़त हुई है. इसकी वजह से कंपनी के शेयर 8.46 फीसदी की तेजी के साथ 52 हफ्ते की ऊंचाई 795.65 रुपये पर पहुंच गए.
बीती शुक्रवार को बाजार में थी सुस्ती
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती रही थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 15.12 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 38,040.57 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,214.05 अंक पर रहा.
घरेलू शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते प्रमुख आर्थिक आंकड़ों, मानसून की प्रगति, विदेशी बाजार के संकेतों और देसी कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी. देश के औद्योगिक उत्पादन और महंगाई दर जैसे प्रमुख आर्थिक आकड़े इस सप्ताह जारी होने वाले हैं, जिससे शेयर बाजार को दिशा मिल सकती है. वहीं, विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों का असर लगातार बना रहेगा. कोरोना काल में जून के दौरान देश की औद्योगिक गतिविधियां किस प्रकार चल रही थीं, इसकी जानकारी इस सप्ताह मिलेगी. जून महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे, जबकि खुदरा महंगाई दर के आंकड़े बुधवार को और थोक महंगाई दर के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे. इन आंकड़ों का निवेशकों को इंतजार रहेगा.

Related Articles

Back to top button