नई दिल्ली/दी9- : संयुक्त अरब अमीरात ने दो दिन पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारियों को बड़ी राहत दी थी. यूएई की सरकार ने कर्मचारियों के काम करने के समय पर आधिकारिको तौर पर कटौती कर करने का फैसला लिया था. यहां अब कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन की बजाय सिर्फ साढ़े चार दिन काम करना होगा. इस फैसले के बाद अब वर्किंग डेज सिर्फ चार दिन के होंगे और वीकेंड की शुरुआत शुक्रवार की दोपहर से शुरू हो जाएगा. यूएई के इस कदम के बाद अब शारजाह ने अपने कर्मचारियों के लिए इससे बड़ा कदम उठाया है.
शारजाह ने ऐलान किया है कि उसके यहां वीकेंड तीन दिन का होगा और वर्किंग डेज सिर्फ चार दिन के होंगे. अब वीकेंड की शुरुआत शुक्रवार होगी और अंतिम दिन रविवार को होगा. आधिकारिक तौर यह नियम 1 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.
विशेषज्ञों का मानना है कि यूएई और शारजाह की तरफ से उठाया गया यह कदम इस तनाव युक्त समय में कर्मचारियों को राहत देगी और इससे उनके ऑफिस वर्क और निजी जीवन में संतुलन बना रहेगा. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम भविष्य में आर्थिक दृष्टि से कई लाभ पहुंचाएगी और इससे कर्मचारिओं के प्रदर्शन में भी तेजी से सुधार आएगा