नई दिल्ली/दि.२० – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा, लॉकडाउन भले खत्म हो गया है लेकिन कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. फिर से लोगों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, याद रखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. पीएम मोदी के संबोधन पर अब नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. वहीं, कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने पीएम पर तंज कसा है.
शशि थरूर ने ट्वीट किया,
पकी खेती देखिके गरब किया किसान
बस इतना कह कर चले गए..इतने बड़े विद्वान
दरअसल, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में करीब का एक दोहा सुनाया था, जिसमें किसान और फसल का जिक्र किया. इसी को लेकर शशि थरूर ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. कबीर के दोहे का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा था- पक्की खेती देखिके, गरब किया किसान. अजहूं झोला बहुत है, घर आवे तब जान. अर्थात कई बार हम पकी हुई फसल देखकर ही अति आत्मविश्वास से भर जाते हैं कि अब तो काम हो गया लेकिन जब तक फसल घर न आ जाए तब तक काम पूरा नहीं मानना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि रामचरित मानस में बहुत शिक्षाप्रद बातें कही गई हैं इनमें से एक है- रिपु, रुज, पावक पाप प्रभु अहि गनिअ न छोट करि. अर्थात शत्रु, रोग, अग्नि, पाप, स्वामी और सर्प को छोटा नहीं समझना चाहिए.