देश दुनिया

किसान विरोधी, युवा विरोधी, दलित विरोधी और झूठे हैं शिवराज सिंग

युवक कांग्रेस महासचिव भैय्या पवार का कथन

  • किसानों व बेरोजगारो के समस्याओं को लेकर मप्र के सीएम आवास पर किया प्रदर्शन

भोपाल/दि.९ – मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे द्वारा निकाली गई जन अधिकार पद यात्रा के समापन पर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी भैया पवार के नेतृत्व में भोपाल में किसान विरोधी बिल, बेरोजगारी, फसल बीमा, बिजली के बिल को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान के आवास का घेराव किया. इस अवसर पर पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया और युवा कांग्रेसियो पर मुकदमे भी दर्ज किये गये. इस समय युकां के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश युकां प्रभारी भैया पवार ने कहा कि जिस फसल बीमे का प्रीमियम का भुगतान कमलनाथ सरकार द्वारा किया गया था, वो बीमे की राशी भी किसानों को शिवराज सिंग नहीं दे पा रहे हैं. कमलनाथ सरकार गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों को ध्यान मे रखते हुये १०० रुपये मे १०० यूनिट बिजली की योजना लायी थी, उसे भी इस गरीब विरोधी सरकार ने बंद कर दिया. बेरोजगारी का आंकडा लगातार बढता जा रहा है, लेकिन शिवराज सरकार के पास इससे निपटने की कोई नीति नहीं है. उपचुनाव में हार स्पष्ट दिखने से बीजेपी बौखला गई है और कमलनाथ के काफिले पर पत्थर चला रही है. किन्तु सरकार चाहे कितनी भी लाठियां बरसाये, मुकदमे दर्ज करे, बीजेपी की भ्रष्टाचारी और दमनकारी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस की लडाई निरंतर जारी रहेगी. इस विरोध प्रदर्शन मे राष्ट्रीय सचिव तथा सह प्रभारी शेष नारायण ओझा, अंकित डेढा, इशिता सेढा तथा अनेक पदाधाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुये.

Related Articles

Back to top button