देश दुनिया

शॉर्ट फिल्म नटखट आस्कर की रेस में हो सकती है शामिल

बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 के तीसरे संस्करण में शीर्ष पुरस्कार जीता

नई दिल्ली/दि.९ -विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यह फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल हो सकती है. दरअसल हाल ही में नटखट ने बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 के तीसरे संस्करण में शीर्ष पुरस्कार जीता है, जो इसे ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए योग्य बनाता है. इस फिल्म के निर्देशक शान व्यास हैं. यह फिल्म पितृसत्ता और नकारात्मक मर्दानगी जैसे कठिन मुद्दों को उठाती है. इसलिए रिलीज के समय भी यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी. यह फिल्म कई अन्य संवेदनशील मुद्दे को छूती है, जैसे कि लिंग भेद, बलात्कार, घरेलू हिंसा आदि.
यहां बता दें कि इसी फिल्म से अभिनेत्री विद्या बालन ने बॉलीवुड में बतौर निर्माता डेब्यू किया था. नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस फिल्म पर बात करते हुए विद्या बालन ने कहा, हमारी फिल्म ने पहला पुरस्कार जीता है, जिससे हम सभी बेहद खुश हैं. अब यह सीधे ऑस्कर के लिए आगे बढ़ सकती है. यह फिल्म मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से करीब है क्योंकि इसने मुझे अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया.

Related Articles

Back to top button