देश दुनिया

शुभेंदु अधिकारी ने केबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बंगाल की राजनीतिक में बदलाव की संभावना

नई दिल्ली/दि.२७ – ममता सरकार में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने केबिनेट मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. शुभेंदु अधिकारी ने अपने इस्तीफ़े में लिखा है कि उनका इस्तीफ़ा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया जाए. शुभेंदु अधिकारी ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को हुगली नदी आयुक्त पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया था. वे ममता बैनर्जी से नाराज़ चल रहे हैं और बग़ावती तेवर अपनाये हुए थे. शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी, भाई दिब्येंदु अधिकारी भी सांसद हैं, नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार शुभेंदु अधिकारी के परिवार का पश्चिम बंगाल की 65 विधानसभा सीटों पर असर रखता है. वहीं दूसरी ओर कूचबिहार के टीएमसी विधायक ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है. कूचबिहार के टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी ने इस्तीफ़ा दे दिया है वे भी ममता बैनर्जी से नाराज़ बताए जा रहे हैं, मिहिर गोस्वामी आज को बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के तेवर बगावती हो गए थे, एक तरफ तृणमूल कांग्रेस शुभेंदु अधिकारी को मनाने की कवायद कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी शुभेंदु पर डोरे डाल रही थी. ममता बैनर्जी के इलेक्शन मेनेजऱ प्रशांत किशोर उन्हें मनाने उनके घर तक गए थे लेकिन बात नहीं बनी. ऐसी क्या बात है कि शुभेंदु अधिकारी को बंगाल की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां लुभाने की कोशिश में जुटी हुई थी. अब माना जा रहा है शुभेंदु अधिकारी बीजेपी का रुख़ कर सकते हैं हालांकि, शुभेंदु अधिकारी ने अपना एक राजनीतिक मंच भी बना रखा है.

Related Articles

Back to top button