देश दुनिया

छह माह बाद 200 से कम कोरोना संक्रमितों की मृत्यु

21 राज्यों में आंकडा जीरो

नई दिल्ली/ दि.२९ – देश में त्यौहारों के समय पर कोरोना को लेकर काफी राहत वाली खबर मिल रही है. कोरोना से होने वाली रोजाना मृत्यु 23 मार्च के बाद पहली बार 200 के भीतर आ गयी है. रविवार को देशभर में कोरोना से 181 मरीजों की मृत्यु हुई थी. इसी तरह रोजाना पाये जाने वाले नए मरीज भी 23 फरवरी के बाद 15 हजार से कम हुए है. रविवार को देश में 14 हजार 901 नए मरीज पाये गए है. अब केवल 5 राज्यों में रोजाना 10 से ज्यादा मृत्यु हो रही है. जबकि 21 राज्यों में अब एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है. उनमें युपी, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली जैसे मुख्य राज्यों का समावेश है. विशेष बात यह है कि मध्यप्रदेश सहित 20 राज्यों में पॉजिटीविटी रेट 1 फीसदी से भी कम है. यानि इन राज्यों में अब 1 हजार टेस्ट करने के बाद 10 से कम नए मरीज पाये जा रहे है. केवल केरल व मिझोरम में पॉजिटीविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. केरल में बीते महिने में यह दर 20 फीसदी से ज्यादा था.

  • इन राज्यों में जीरो डेथ

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, गुजरात, गोवा, दिल्ली, उत्तराखंड, त्रिपुरा, पुडुचेरी, लक्षव्दीप, लद्दाख, झारखंड, जम्मु-कश्मिर, दादर व नगर हवेली, छत्तिसगढ, चंदीगड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, अंदमान व निकोबार का समावेश है.

  • इन राज्यों में 50 से कम नये मरीज

मध्यप्रदेश, यूपी, झारखंड, बिहार, गोवा, अरुणाचल, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान हरियाणा, चंदीगड् छत्तिसगड, सिक्कीम, गुजरात, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अंदमान व निकोबार, लक्षव्दीप, लद्दाख, दादरा व नगर हवेली, पुद्दुचेरी.

Related Articles

Back to top button