नई दिल्ली दि ११ : नोएडा फेस-3 के बहलोलपुर इलाके में झुग्गियों में आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 2 छोटे बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है जब यह हादसा हुआ उस दौरान बच्चे सो रहे थे. उन्होंने बताया है कि बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है. बच्चों की उम्र 2 से 3 साल के बीच बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर में बनाई गईं तकरीबन 150 से 200 झुग्गियों में रविवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं आग में झुलसने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. चश्मदीदों के मुताबिक इस आग में और कई लोग लापता हैं. बता दें कि प्रशासन मौके पर है और रेस्क्यू अभियान जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है. यह इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है इसलिए दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
सब जल कर खाक हो चुका है. हालांकि आग पर भी काबू पाया जा चुका है, लेकिन दमकल की गाड़ियां अभी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं. वहीं अब प्रशासन भी राख में जिंदगी तलाशने की कोशिशों में जुटा है. कोई और तो इस आग का शिकार नहीं हुआ, इसकी जांच चल रही है.