-
वातानुकूलित विशेष रेल पुणा-हावडा सप्ताह में दो दिन
-
तेज गति से दौडने वाली रेलगाडी में केवल एसी बोगी रहेगी
नई दिल्ली./दि. १२ – रेल व्दारा तेज गति से इच्छित जगह पर पहुंचने के लिए रेलवे मंत्रालय ने एक बडी योजना तैयार की है. इसके अनुसार मेल और एक्सप्रेस रेलगाडियों को प्रति घंटे १३० किलोमीटर से १६० किलोमीटर गति से चलाने की तैयारी की जा रही है. इस तेज गति गाडियों में नॉन एसी कोच याने स्लिपर और जनरल कोच नहीं रहेंगे.इसी तरह फिलहाल ८३ एसी कोच लगाने का प्रस्ताव है. ऐसा है इसके बाद भी इसका अर्थ ऐसा नहीं है कि अब नॉन एसी कोच रहेंगे ही नहीं. नॉन एसी कोच रहने वाली गाडियों की गति एसी कोच रहने वाली गाडियों की तुलना में कम रहेगी. इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार एसी गाडी प्रति घंटे ११० किलोमीटर प्रति घंटे से दौडेगी, सभी काम विभिन्न चरणों में किये जाएंगे. इसके साथ ही नए अनुभव को सिखकर आगे की योजना तैयार की जाएगी, ऐसी जानकारी रेलवे मंत्रालय के प्रवक्ता डी.जे.नारायण ने दी.
-
पुणे-हावडा विशेष रेलगाडी सप्ताह में दो दिन
रेलगाडी क्रमांक ०२२२१ पुणे-हावडा वातानुकूलित विशेष रेलगाडी सप्ताह में दो दिन, हर शनिवार तथा रविवार १७ अक्तूबर से पुणे से विशेष रेलगाडी चलेगी. यह विशेष एक्सप्रेस के ठहराव, समय व संरचना पुणे-हावडा-पुणे दुरांतो ए्नसप्रेस जैसे रहेगा. रेलगाडी क्रमांक ०२२२२ हावडा-पुणे वातानुकूलित विशेष सप्ताह में दों दिन प्रति गुरुवार व शनिवार १५ अक्तूबर से हावडा से विशेष रेलगाडी चलेगी. इसके भी ठहराव दुरांतों जैसे रहेंगे. रेलगाडी में कोविड १९ के नियमों को पूरी तरह से पालन करना होगा. रेलगाडी आने से २ घंटे पहले यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर आने का आह्वान रेल विभाग व्दारा किया गया है.