देश दुनिया

PPF, NSC, KVP और सुकन्या समृद्धि जैसी Small Saving Schemes की ब्याज दरें घटाई गई

फटाफट चेक करें

नई दिल्ली/दि. ३१  – PPF समेत कई सरकारी स्कीम्स में पैसे लगानेवाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने निवेश की कई योजनाओं में ब्याज दरों को रिवाइज किया है. 1 अप्रैल से नई ब्याज दरें लागू होंगी. बचत योजनाओं, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र समेत कई स्कीम्स की ब्याज दरें कम कर दी गई हैं. वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आर्थिक मामलों के विभाग ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है.
सेविंग डिपॉजिट पर सालाना ब्याज दर 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दी गई है. सावधिक जमा योजनाओं की बात करें तो 1 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी कर दी गई है. वहीं 2 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है.
3 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.5 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी कर दी गई है, जबकि 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दी गई है. बता दें कि टर्म डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरों का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होता है.

इन योजनाओं में भी ब्‍याज दरें घटाई गईं

5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.8 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी कर दी गई है. इसमें भी ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा. मंथली इनकम अकाउंट के लिए ब्याज दर 6.6 फीसदी से घटाकर 5.7 फीसदी कर दिया गया है. इसमें ब्याज का कैलकुलेशन मंथली होगा और हर महीने खाते में ही क्रेडिट कर दिया जाएगा. बात करें सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स (SCSS) की, तो इसकी ब्याज दर 7.4 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दी गई है. इसमें भी ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा.

  • सुकन्‍या समृद्धि, पीपीएफ, किसान विकास पत्र पर नई ब्‍याज दर

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्‍कीम की सालाना ब्‍याज दर 7.1 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी कर दी गई है. वहीं, KVP यानी किसान विकास पत्र पर ब्‍याज दर 6.9 फीसदी से घटाकर 6.2 फीसदी कर दी गई है. यानी इसका मैच्‍योरिटी पीरियड अब 124 महीने की बजाय 138 महीने का होगा.  NSC यानी राष्‍ट्रीय बचत पत्र योजना की ब्‍याज दर भी 6.8 फीसदी से घटाकर 5.9 फीसदी कर दी गई है. सुकन्‍या समृद्धि योजना  (Sukanya Samriddhi Yojana) पर सालाना ब्‍याज दर 7.9 फीसदी से घटाकर 6.9 कर दी गई है.

  • हर तीन महीने पर लागू होती हैं नई ब्‍याज दरें

बता दें कि सरकार की ओर से हर तीन महीने पर स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स की नई ब्‍याज दरें लागू की जाती हैं. कई बार ऐसा होता है कि पुरानी ब्‍याज दरें ही रिवाइज कर दी जाती हैं. हालांकि इस बार ब्‍याज दरों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 31 मार्च को वित्‍तीय वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही खत्‍म होने के कारण नई ब्‍याज दरें जारी की गईं. अब 30 जून को फिर से नई ब्‍याज दरें लागू की जाएंगी.

Back to top button