नई दिल्ली/दि.2 – राज्य में स्मार्ट सिटी की अवस्था चिंताजनक है. राज्य के 8 में से 7 स्मार्ट सिटी के काम पूर्ण नहीं होने का आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट की सांसद डॉ. फौजिया खान ने राज्यसभा में लगाया. अर्थ संकल्प गृह निर्माण व शहरी विकास मंत्रालय की मांग पर बोलते हुए डॉ. फौजिया खान ने कहा कि, केंद्र सरकार ने बडे गाजे बाजे के साथ स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना शुरु की. किंतु योजनाओ पर अमल करने में केंद्र सरकार असफल रही. इसकी वजह से शहरों की स्थिति खराब हुई.
देशभर में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की संख्या 53 है. बजट में भी बडे शहरों को निधि देने का क्रमांक पांचवां है. जिससे महानगर की गृह निर्माण सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा, मलनिस्तारण सुविधा, स्वच्छता सुविधा चरमराई. महाराष्ट्र राज्य के 8 शहर स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किये गये है. किंतु शहरों के काम पूर्ण नहीं हुए. पुणे शहर में योजनांतर्गत 26 प्रतिशत ही काम हो पाया है. वहीं नागपुर में 15 प्रतिशत तथा कल्याण में सिर्फ 10 प्रतिशत ही काम पूर्ण हो पाया है. स्मार्ट सिटी योजना पूर्णत: ठप हुई, ऐसा स्पष्ट हुआ है. नागपुर की मेट्रो रेल्वे योजना भी ठप है. मेट्रो में यात्री नहीं पाये जाते. जनता का पैसा वाया गया. दूसरी ओर कैगने नागपुर मेट्रो में घोटाला होने का भी आरोप लगाया है. अनेक कागजात की पूर्तता न करते हुए निविदा मंजूर करने का आरोप सांसद डॉ. फौजिया खान ने राज्यसभा में केंद्र सरकार पर लगाया.