देश दुनिया

भारत में अबतक 21.8 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

दुनिया में अमेरिका के बाद पहुंचा दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली/दि. 2 –  देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तेजी से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. भारत में अब तक 218 मिलियन से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.यानी अबतक 21,85,46,667 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.वहीं कुछ राज्यों में वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही है. जिसके लिए भारत की दूसरे देशों से लगातार बातचीत कर रहा है. जानकारी के मुताबिक 18-45 आयु वर्ग के 950,401 लाभार्थियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की और उसी आयु वर्ग के 15,467 लाभार्थियों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 21,301,448 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 39,282 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है.

इस आयु वर्ग में, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने दस लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी है.टीकाकरण के तीसरे चरण में एक मई से के बाद इस वर्ग को टीके लगना शुरू हुए थे. वहीं देश में 54 दिनों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में इतने कम नए केस दर्ज किए गए हैं. 2 जून को पहली बार 24 घंटों में कोरोना के 1.32 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में 2,31,456 लोग रिकवर हुए हैं. हालांकि मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है क्योंकि तब 1.27 लाख ही नए केस मिले थे. अगर कोरोना के आंकड़ों की तुलना करें तो नए केसों के मुकाबले करीब दोगुने लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. पिछले एक दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 1,01,875 की कमी आई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख से नीचे जाते हुए 17,93,645 के लेवल पर आ गए हैं. बता दें कि देश में अब तक कोरोना से 2,61,79,085 लोग रिकवर हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button