देश दुनिया

देश के एक करोड घरों पर लगेंगे सोलर पैनल

पीएम मोदी ने घोषित की सूर्योदय योजना

* अयोध्या से वापिस लौटते ही लिया पहला निर्णय
नई दिल्ली/दि.23– अयोध्या में राममंदिर के लोकार्पण व रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापिस लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत रोज दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की. इस योजना के अंतर्गत सभी घरों को उनकी उर्जा संबंधित जरुरतों के लिए स्वावलंबी बनाया जाएगा. जिसके पहले चरण में देश के एक करोड घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाये जाएंगे.
इस योजना की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस योजना के जरिए गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों का विद्युत बिल कम होगा तथा उर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर होगा. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद यह उनके द्वारा लिया गया पहला निर्णय है. सूर्यवंशी भगवान श्रीराम से ही पूरी दुनिया भर के भक्तों को उर्जा मिलती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम इस योजना को शुरु कर रहे है.

* देश में सौर उर्जा से 5000 लाख करोड केडब्ल्यूएच बिजली
देश में 70 फीसद बिजली कोयले से तथा 30 फीसद बिजली अक्षय उर्जा से प्राप्त होती है. जिसमें सर्वाधिक हिस्सेदारी सौर उर्जा की है. इस समय देश में 5000 लाख करोड किलो वैट अवर (केडब्ल्यूएच) बिजली का निर्माण सौर पैनलों के जरिए किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button