सॉरी मम्मी-पापा, आई एम लूजर
यही लास्ट ऑप्शन, मैं नहीं कर पाई; नोट लिखकर JEE मेन एग्जाम से पहले छात्रा ने सुसाइड किया
कोटा/दि.29- 30 जनवरी को होने वाले JEE मेन एग्जाम से पहले कोटा में सोमवार को छात्रा ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है, ‘मम्मी-पापा सॉरी, आई एम लूजर, मैं JEE नहीं कर पाई, इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं। यही लास्ट ऑप्शन है. 12वीं क्लास की स्टूडेंट निहारिका JEE की तैयारी कर रही थी.
कोटा के बोरखेड़ा इलाके में 120 फीट रोड पर रहने वाले विजय सिंह की बेटी निहारिका (18) को परिजन फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ने बताया कि पढ़ाई के चलते तनाव में होने के कारण निहारिका ने जान दी।
तीन बहनों में बड़ी थी निहारिका
चचेरे भाई विक्रम ने बताया कि तीन बहनों में निहारिका सबसे बड़ी थी। उसके पिता विजय बैंक में गनमैन हैं. सोमवार सुबह विजय ड्यूटी पर चले गए. निहारिका दूसरी मंजिल पर अपने रूम में पढ़ाई कर रही थी. परिवार के अन्य सदस्य नीचे थे.
सुबह करीब 10 बजे दादी ने रूम का दरवाजा खटखटाया. निहारिका ने दरवाजा नहीं खोला. इस पर दादी ने चिल्लाकर सबको आवाज दी। मौके पर जाकर देखा तो निहारिका ने दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से फंदे पर लटकी हुई थी.
विक्रम ने बताया कि निहारिका पढ़ने में अच्छी थी. पिछले साल 12वीं में उसके कम नम्बर आए थे. इसलिए वह दोबारा 12वीं कर रही थी, साथ में JEE की भी तैयारी कर रही थी. 30 जनवरी को उसका JEE मेन का एग्जाम था. एग्जाम को लेकर वो काफी तनाव में थी. रोज 6-7 घंटे पढ़ती थी.
एक सप्ताह में दूसरा सुसाइड
कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. इससे पहले NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने 23 जनवरी को सुसाइड कर लिया था. मोहमद जैद (19) उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था. कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के न्यू राजीव गांधी नगर इलाके में वह एक हॉस्टल में रहता था. उसने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया था. 24 जनवरी को घटना का पता चला था. साल 2024 में स्टूडेंट सुसाइड की ये दूसरी घटना है.