नई दिल्ली /दि.४- देश के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को सोयाबीन के भाव में सुधार के कारण सरसों, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन सहित बाकी तेल-तिलहनों के भाव भी मजबूत हो गये और कीमतें लाभ दर्शाती बंद हुईं. कुछेक तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे.
बाजार सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन फसल का मौसम होने के बावजूद किसान सस्ते में सोयाबीन की बिक्री नहीं कर रहे हैं. महाराष्ट्र के लातुर कीर्ति में सोयाबीन का प्लांट डिलिवरी भाव बढ़ाकर 7,100 रुपये क्विंटल (अधिभार अलग) कर दिया गया, जिसका असर बाकी तेल-तिलहन कीमतों पर भी दिखा और उनके भाव मजबूत रहे. दाम बढ़ने के बाद भी किसान अभी और कीमतों में बढ़ोतरी के लिए इंतजार कर रहे हैं. यहीं कारण है कि अभी पैदावार को उन्होंने रोक कर रखा है.
उन्होंने कहा कि अमावस्या की छुट्टियों की वजह से देशभर की मंडियों में सोयाबीन की आवक घटकर लगभग दो लाख बोरी की रह गई. यह आवक पहले 6-6.5 लाख बोरी की थी. सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की कीमतों की निगरानी के लिए एक समिति बनानी चाहिए जो यह सुनिश्चित करे कि खुदरा बाजारों में बिकने वाले खाद्य तेलों के भाव, थोक बिक्री भाव के अनुरूप हों. बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे.
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे
सरसों तिलहन – 8,850 – 8,875 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये.
मूंगफली – 5,900 – 5,985 रुपये.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये.
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,920 – 2,045 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी- 17,500 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,690 -2,715 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,770 – 2,880 रुपये प्रति टिन.
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 ..
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,220 रुपये.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,870 रुपये.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,670
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,170 रुपये.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,220 रुपये.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये.
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,650 (बिना जीएसटी के).
सोयाबीन दाना 6,750 – 6,900, सोयाबीन लूज 6,600 – 6,700 रुपये.
मक्का खल (सरिस्का)- 3,825 रुपये.