देश दुनिया

जम्मू-कश्मीर में 18-45 वर्ष के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 25 मई को

जम्मू/दि. 24 – जम्मू-कश्मीर में 18 से 45 वर्ष आयु समूह वाले वैसे लोगों के लिए मंगलवार से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, जो संक्रमण के ज्यादा खतरे का सामना कर रहे हैं. यह अभियान संक्रमण के ज्यादा मामलों और अधिक संक्रमण दर वाले आठ ज़िलों से शुरू हो रहा है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही टीके की आपूर्ति में इजाफा होगा, वैसे ही सभी 12 जिलों में यह अभियान शुरू हो जाएगा. यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान को हरी झंडी दिखाने के बाद कल से इसकी शुरुआत हो रही है. प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के अनंतनाग, बारामूला, बडग़ाम और श्रीनगर जिले तथा जम्मू के कठुआ, जम्मू, राजौरी और उधमपुर जिलों से इस अभियान की शुरुआत हो रही है. प्रवक्ता ने बताया कि लक्षित समूहों की पहचान खतरे के मूल्यांकन और बीमारियों के आधार पर की जाएगी. प्रवक्ता ने बताया कि श्रम एवं आवास व शहरी विकास विभाग ने निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों, दुकानदारों, ढाबा कर्मियों समेत इस तरह के अन्य समूहों के लिए उपयुक्त स्थानों पर केंद्रीकृत टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है.

 

Related Articles

Back to top button