-
आईपीएल के लिए लगाई जा रही थी बोली
जयपुर./दि. २३ – राजस्थान के जयपुर स्थित किशन पोल बाजार में चल रहे आईपीएल सट्टे के गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड किया है. यह बडा रैकेट बताया जा रहा है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ४ करोड १९ लाख रुपए की रकम बरामद कर ली है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई में ९ मोबाइल भी बरामद किये. मोबाइल पर सट्टा बाजो ने सट्टा खेलने के लिए ३० वॉटस्एप ग्रुप तैयार कर लिये थे और सभी ग्रुप राजस्थान के देवी देवता तथा जयपुर के बडे मंदिरों के नाम से थे. दुबई में बैठकर सट्टेबाज वॉटस्एप के माध्यम से चला रहा है और सांकेतिक भाषा से सट्टेबाजी का खेल शुरु है, ऐसी जानकारी पुलिस को मिली, ऐसा पुलिस अधिक्षक मेघचंद मिणा ने मीडिया को बताया. आईपीएल क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद जो सट्टेबाज जीते थे उनके लिए यह ४ करोड १९ लाख रुपए की रकम पॉकेट में बांधकर तैयार थी. यहां से रकम देशभर में भेजने वाले थे, ऐसा अधिकारी ने बताया. गिरफ्तार किये गये आरोपी में गुजरात के राजकोट का रणधीर सिंह, अजमेर का कृपालसिंह, झुंझुनु का ईश्वरसिंह और जयपुर का तोडरमोल राठोड का समावेश है. सट्टेबाजों का मुख्य सरगणा राकेश राजकोट ने दुबई में बैठकर पूरे भारतभर में सट्टेबाजी का जाल बिछा रखा था, ऐसी भी पुलिस की जांच में बात सामने आयी है. राकेश ने डायमंड ए्नसचेंज वेबसाइड नाम से अपना ग्रुप तैयार किया था. यह ग्रुप आईपीएल क्रिकेट के दौरान गुजरात और राजस्थान में सट्टेबाजों का रैकेट चलाता था.