देश दुनिया

पूरे विश्व में २.१७ करोड के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकडा

७.७१ लाख लोगों की मृत्यु

वेलिंगटन/दि.१७ – पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ती जा रही है. रविवार को पूरे विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकडा २.१७ करोड के पार पहुंच गया. वहीं मृतकों का आंकडा ७.७१ लाख से अधिक हो चुकी है. राहतवाली खबर है कि कोरोना महामारी की चपेट में आने से १.४४ करोड लोग स्वस्थ भी हो चुके है. यहां बता दें कि अमेरिका और ब्राजील महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. जबकि खुद को कोरोना मुक्त कर चुके न्यूजीलैंड में वायरस फिर से पैर जमा चुका है. न्यूजीलैंड देश में रविवार को कोरोना वायरस के १३ नए मामले सामने आए हैं. इनमें १२ मामले ऑकलैंड शहर से हैं. दुनिया में पांचवें नंबर पर संक्रमित देश दक्षिण कोरिया में संक्रमण का कहर बढ़ रहा है. यहां पर प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकडा बढ़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च के बाद देश में दैनिक छलांग दर्ज की है. यहां पर पहली बार मार्च के बाद २७९ मामले दर्ज किए हैं. आठ मार्च को ३६७ के बाद नए मामलों की संख्या सबसे अधिक दर्ज की गई है.

Back to top button