देश दुनिया

विद्यार्थी हर हाल में चाहते हैं जेईई-नीट परीक्षाएं होनी चाहिए

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का बयान

नई दिल्ली/दि.२७– कोरोनावायरस (Corona Virus) काल में नीट और जेईई (JEE) परीक्षाओं के आयोजन के विरोध के बीच केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि परीक्षाएं हर हाल में आयोजित की जाएंगी. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि विद्यार्थी हर हाल में परीक्षाएं चाहते है. इस संबंध में पोखरियाल ने कहा कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डीजी ने मुझे बताया है कि जेईई की परीक्षा के लिए 8.58 लाख परीक्षार्थियों में से 7.5 लाख विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं. जबकि नीट के लिए 15.97 लाख कैंडीडेट्स में से 10 से ज्यादा परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं.
निशंक ने कहा कि इससे साबित होता है कि विद्यार्थी चाहते हैं कि किसी भी सूरत में परीक्षा तो होनी ही चाहिए. इस बीच एनटीए ने कहा है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी और इस दौरान कोविड-19 के सभी मानदंडों और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button