
नई दिल्ली/दि.२२ – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने ओडिशा के बालासोर में एक उच्च गति एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ABHYAS का सफल उड़ान परीक्षण किया. यह विभिन्न रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिक सिस्टम द्वारा ट्रैक किया गया था. सिस्टम का प्रदर्शन सिमुलेशन के अनुसार किया गया था. परीक्षण के बाद डीआरडीओ (DRDO) ने कहा कि ABHYAS ड्रोन के परीक्षण को विभिन्न राडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिक सिस्टम द्वारा ट्रैक किया गया था और सही तरीके से नेविगेशन मोड में रखा गया था. ABHYAS ड्रोन को एक ऑटोपायलट की मदद से स्वतंत्र उड़ान के लिए डिजाइन किया गया है.