नई दिल्ली/दि.29- गृह मंत्री अमित शाह तथा भजपाध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. जिससे यहां सीयासी हलकों में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा शुरु हो गई है.
चर्चा के अनुसार केरल के मलयालम सुपर स्टार सुरेश गोपी को मंत्री बनाया जा सकता है. पार्टी के कुछ वरिष्ठ सूत्रों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल और संगठन में बदलाव किए जाने की खबरों की पुष्टि की है. लोकसभा चुनाव करीब आने से कुछ मंत्रियों को पार्टी में जिम्मेदारी दी जा सकती है. केरल में भाजपा का एक भी विधायक न होने से वहां पार्टी विशेष ध्यान दे रही है. सुरेश गोपी के त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है. 65 साल के गोपी ने कहा कि पार्टी जो आदेश देगी, उसके लिए वे तैयार हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने पर वे शपथ ग्रहण में उपस्थित थे. फिर उन्हें राज्यसभा में भेजा गया था.