देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार
जजो की नियुक्ति में विलंब को लेकर जताई नाराजी
नई दिल्ली./दि.29 – न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु कॉलेजीयम द्बारा सुलझाये गये नामों को मंजूर करने में केंद्र सरकार द्बारा विलंब किये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपनी नाराजी जताने के साथ ही केंद्र सरकार को कडी फटकार लगाई है. साथ ही केंद्रीय विधि व न्यायमंत्री किरण रिजीजू के बयान को लेकर भी अपना आक्षेप जताया.
सर्वोच्च न्यायालय द्बारा शिफारिश किये गये 11 नामों को केंद्र सरकार द्बारा अब तक हरी झंडी नहीं दिखाई दी है. जिसके चलते बंगलुरु के वकील संगठन द्बारा वर्ष 2021 एक अवमानना याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर आज न्या. अभय ओक व न्या. संजय कौल की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई और खंडपीठ ने केंद्र द्बारा की जा रही देरी को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार को कडी फटकार लगाई.